
रायपुर 01फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने वन अधिकार के निरस्त आवेदनों की फिर से जांच करने के निर्देश दिए है।
श्री कुजूर ने आज वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वन अधिकार पत्र के निरस्त आवेदनों की जांच की जाएगी और दिसम्बर 2005 के पूर्व काबिज व्यक्तियों के वन अधिकार पत्र संबंधी आवेदनों पर विचार किया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे। सामुदायिक उपयोग के लिए वन अधिकार पत्रों के वितरण में तेजी लायी जाएगी।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य में वन अधिकार पत्र के लिए कुल आठ लाख 90 हजार 240 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से चार लाख 23 हजार 218 आवेदन स्वीकृत करते हुए वन अधिकार पत्र वितरित किये गये हैं।विभिन्न कारणों से व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों के चार लाख 54 हजार 212 और सामुदायिक प्रयोजन के सात हजार 378 आवेदनों को निरस्त किया गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि निरस्त किये गये आवेदनों का परीक्षण किया जाए और 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व निवास करने वाले आवेदकों को वन अधिकार पत्र दिए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री सी.के.खेतान, सचिव राजस्व श्री एन.के.खाखा, सचिव कृषि श्री डी.डी. सिंह, मुख्य वन संरक्षक श्री मुदित कुमार, सी.ई.ओ. श्री एलेक्स पाल मेनन सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India