शिमला 04 नवम्बर।हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। राज्य में 68 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 07 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांगड़ा तथा मंडी के सुंदरनगर में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे है।प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला जिले में प्रचार कर रहे हैं।कांग्रेस के चुनाव प्रचार की बागडोर मुख्य रूप से श्री सिंह ही संभाले हुए है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी राज्य में चुनाव प्रचार कर चुके है।
राज्य में सन 1977 से 2012 के बीच हुए कुल नौ विधानसभा चुनावों में मतदान का कुल प्रतिशत 58 दशमलव पांच सात से 74 दशमवल पांच एक प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस दौरान नौ में से सात चुनावों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। वर्ष2003 में हुए विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 30,55,710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जोकि करीब 74 दशमलव पांच एक प्रतिशत रहा।