पंखा गिरने से कंप्यूटर विज्ञान विभाग शिक्षिका के सिर पर चोट आई है। इस घटना के कारण कॉलेज में बुनियादी ढांचे को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में एक शिक्षिका के सिर पर छत से पंखा गिरने का मामला सामने आया है। पंखा गिरने से कंप्यूटर विज्ञान विभाग शिक्षिका के सिर पर चोट आई है। इस घटना के कारण कॉलेज में बुनियादी ढांचे को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जो दर्द से कराह रही है और उसके हाथ उसके सिर पर हैं और सिर से खून बह रहा है। छत का पंखा पूरी तरह से उखड़ी हुई अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंखा एक सहायक प्रोफेसर पर गिरा, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत ठीक है और कोई गंभीर चोट नही लगी है।
इमारत में मरम्मत का कार्य पहले से चल रहा है। कॉलेज की और से दिल्ली विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग से इमारत की सरंचनात्मक स्थिति पर रिपोर्ट मांगने के लिए लिखा गया है। इमारत का ढांचा पुराना है, इसे 1967 में बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना शैक्षणिक ब्लॉक में हुई है।
कॉलेज छात्र संघ की और से इस मामले को लेकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा गया है और कॉलेज के बुनियादी ढांचे के ऑडिट की मांग की गई है। डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो में इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि डीयू प्रशासन जिन इमारतों को मरम्मत की जरूरत है, उनकी पहचान कर एक समिति का गठन करे। अगले तीन महीनों में मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए भी कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India