Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दिवंगत सांसद स्वैगन को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्थगित

दिवंगत सांसद स्वैगन को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्थगित

नई दिल्ली 06 फरवरी।लोकसभा की बैठक ओडिशा में अस्‍का से सांसद लाडू किशोर स्‍वैन को श्रद्धांजलि देने के बाद आज दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।

ओडिशा से बीजू जनता दल के सांसद श्री स्‍वैन का भुवनेश्‍वर में आज एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 2004 से 2009 तक ओडिशा विधानसभा के सदस्‍य रहे। मई 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी सांसद लाडू किशोर स्‍वैन के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि समाज सेवा और ग्रामीण विकास के लिए उल्‍लेखनीय कार्यों के लिए उन्‍हें याद किया जायेगा।