
रायपुर, 12 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर के निकट बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।राजधानी के निकट में हुई इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।