Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस नही चाहती वायुसेना हो सशक्त – मोदी

कांग्रेस नही चाहती वायुसेना हो सशक्त – मोदी

नई दिल्ली 07 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रफाल सौदे पर आरोपों के लिए आज कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वो नहीं चाहती कि भारतीय वायु सेना सशक्‍त बने।

श्री मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्य़वाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि..मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं कांग्रेस पार्टी चाहती नहीं है कि हमारी वायु सेना मजबूत हो। आप राफेल का सौद रद्द हो इसके पीछे किसकी भलाई के लिए लगे हो। आप किस कंपनी की भलाई के लिए खेल खेल रहे हो। आप इस प्रकार से देश की सेना के साथ यह व्‍यवहार करते हो। तीस साल तक देश की सेना को आपने निहत्‍था बनाकर के रखा था..।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि केन्‍द्र में अपने शासन के दौरान उसने किस प्रकार इन संस्‍थाओं को हाशिये पर डाल रखा गया था।उन्होने कहा कि..देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने, लेकिन कहते हैं कि मोदी बरबाद कर रहा है।सेना को अपमानित किया कांग्रेस ने कहते हैं कि मोदी बरबाद कर रहा है..।

उन्होने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पिछले साढ़े चार वर्षों में देश कृषि, दुग्‍ध उत्‍पादन, इस्‍पात और विमानन सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में हुई चर्चा का उत्‍तर देते हुए श्री मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ईमानदारी और पार‍दर्शिता तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता के लिए जानी जाती है।