Monday , December 8 2025

न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त देकर सीरीज की अपने नाम

हेमिल्टन 10 फरवरी। न्यूजीलैंड ने आज यहां तीसरे मैच में भारत को चार रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा। जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम आखिर गेंद चले इस रोमांचक मैच में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।भारत की ओर से विजय शंकर ने (43) सबसे ज्यादा रन बनाए।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड 80 रन से जीत दर्ज की थी वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 7 विकेट से हराया था।