
भुज(गुजरात) 26 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत लोगों को जोड़ने वाले पर्यटन को और पाकिस्तान आतंकी पर्यटन को बढ़ावा देता है।
श्री मोदी ने आज यहां एक जनसभा में पाकिस्तान पर निहित स्वार्थ के लिए देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है।उन्होने कहा कि 15 दिन तक हमने इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा। लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है, जब उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर हमने देश की सेना को खुली छूट दे दी।
उन्होने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवादियों के हेडक्वार्टर थे। यह दिखाता है कि हमारी सेना कितनी सक्षम और कितनी अनुशासित है। हमने दुनियां को दिखाया कि हम आतंकवाद के अड्डों को उनके ठिकानों को यहां बैठे-बैठे मिट्टी में मिला सकते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कच्छ अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से हरित हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है।उन्होने कहा कि कच्छ भारत की सौर क्रांति के भी केंद्र में दुनिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट में से एक कच्छ में बन रहा है। खावड़ा कांप्लेक्स के कारण कच्छ पूरी दुनिया के एनर्जी मैप में अपनी जगह बना चुका है।
उन्होने कहा कि नई परियोजनाएं देश को हरित ऊर्जा और समुद्री अर्थव्यवस्था में वैश्विक केंद्र बनाने में मदद करेंगी। उन्होंने बंदरगाह आधारित विकास, बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, पर्यटन और युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के भुज और दाहोद में 77 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री मोदी ने दाहोद में रेलवे लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उदघाटन भी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India