नई दिल्ली 11 फरवरी।राज्यसभा की कार्यवाही भी विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण पहले दो बजे तक फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का मुद्दा उठाना चाहा लेकिन सभापति एम0 वैंकेयानायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद ये सदस्य शोर-शराबा करने लगे।तेलगु देशम पार्टी के सदस्यों ने भी आन्ध्रप्रदेश को विशेष वित्तीय पैकेज की मांग करते हुए हंगामा किया।
शोरशराबे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।