जम्मू 19 जनवरी। जम्मू-कश्मीर में आज पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र के तीन सीमावर्ती जिलों में गांवों और सीमा चौकियों पर गोलाबारी की, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए हैं।
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज तड़के जम्मू के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में अकारण गोलाबारी शुरू कर दी। सांबा के रामगढ़ और कठुआ के हीरानगर सेक्टरों पर भी निशाना साधा गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला अभी जारी है और बीएसएफ के जवान सीमा पार की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस गोलाबारी के चलते सीमा के साथ लगते इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से आने वाले मोर्टार की रेंज काफी बढ़ गई है और ये मोर्टार कुछ किलोमीटर अंदर तक आ रहे हैं।
इस बीच अगले आदेश तक सीमावर्ती इलाकों में सभी स्कूल बंद कर दिये गए हैं।कल पाकिस्तानी गोलाबारी में यहां बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और तेरह साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई थी। इसके अलावा छह अन्य लोग जख्मी हुए थे।