Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / अमरीका के 16 राज्यों ने ट्रम्प के खिलाफ किया मुकदमा

अमरीका के 16 राज्यों ने ट्रम्प के खिलाफ किया मुकदमा

वाशिंगटन 19 फरवरी।अमरीका के 16 राज्‍यों ने राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा के विरोध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

इन राज्यों ने मैक्सिको से लगी सीमा पर विवादास्‍पद दीवार के निर्माण के लिए धन जुटाने के वास्‍ते राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा के कारण  राष्ट्रपति ट्रम्प की योजना के कारण उन पर मुकदमा दायर किया है। राज्यों में कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, हवाई, इलिनोइस, मेन, मैरीलैंड, मिशिगन, मिन्‍नेसोटा, नेवादा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, ओरेगन और वर्जीनिया हैं।

श्री ट्रम्‍प ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वे इस दीवार के निर्माण पर संसद द्वारा स्‍वीकृत राशि से अरबों डॉलर  अधिक खर्च करेंगे। इसके बाद उन पर यह मुकदमा करने की घोषणा की गई है।