Sunday , October 12 2025

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में भूस्खलन, मलबा आने से रास्ता बंद

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में पहाड़ी से भूस्खलन होने से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को छह किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है।

उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश के बाद रविवार देर रात रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। मलबा और पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को छह किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भी लिनचोली में संवेदनशील बना हुआ है।