छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को योगाभ्यास किया गया।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को योगाभ्यास किया गया। सीएम विष्णुदेव साय के साथ सांसदों और विधायकों ने योगभ्यास किया।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज मंगलवार को मैनपाट पहुंचे। केंद्रीय मंत्री चौहान लोक व्यवहार और समय प्रबंधन पर प्रशिक्षण देंगे। वहीं विनोद तावड़े सोशल मीडिया और मीडिया पर सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के अंबिकापुर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद शिविर स्थल पर अतिथियों ने मौलश्री और रुद्राक्ष का पौधा रोपा।
चार सत्रों में दूसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर
दूसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के वरिष्ठ नेता बी.एल. संतोष प्रशिक्षण देंगे। दूसरे दिन का आगाज राष्ट्रीय संगठक वी सतीश के उद्बोधन से हुआ। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितीन नबीन भी अलग-अलग विषयों पर उद्बोधन रखेंगे। राष्ट्रीय संगठक वी सतीश हमारे कार्यविस्तार की दृष्टि – सामाजिक एवं भौगोलिक (एससी एवं एसटी कार्य) विषय पर भाजपा के सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे। वी सतीश के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उद्बोधन है, जिसमें वे विकसित छत्तीसगढ़ – अवसर एवं चुनौती (2003 से 2023 की पृष्ठभूमि के साथ) पर अपनी बात करेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे सोशल मीडिया एवं मीडिया – स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विमर्श निर्माण: हमारी भूमिका पर व्याख्यान देंगे। लंच के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, वक्तृत्व कौशल पर पर व्याख्यान देंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन विकसित भारत: मोदी सरकार के 11 वर्ष (छत्तीसगढ के संदर्भ में) अपने विचार रखेंगे। रात में छत्तीसगढ़ महतारी आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जेपी नड्डा ने जमीनी स्तर पर काम करने की दी सलाह
इससे पूर्व सोमवार को शिविर का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया था। सोमवार को 10 सांसद, 10 मंत्री और 52 विधायक शामिल हुए थे। सभी को पार्टी की कार्य नीति और संगठनात्मक दिशा को लेकर मार्गदर्शन दिया गया । इस दौरान जेपी नड्डा ने सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी।
इस अवसर बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई। नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने पार्टी के सभी सांसों एवं विधायकों से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर पहुंचाने की अपील की।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					