Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर सेनाओं के बलिदान पर राजनीति का लगाया आरोप

विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर सेनाओं के बलिदान पर राजनीति का लगाया आरोप

नई दिल्ली 27 फरवरी।विपक्षी नेताओं ने सत्‍ताधारी पार्टी पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदानों का राजनीतीकरण करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों ने पाकिस्‍तान में आतंकी गिरोह जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की हवाई कार्रवाई और उनकी वीरता तथा शौर्य की सराहना की।

इक्कीस विपक्षी पार्टियों की आज यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में इन पार्टियों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद को कुचलने में भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। लेकिन विपक्षी नेताओं ने सत्‍ताधारी पार्टी पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदानों का राजनीतीकरण करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बैठक में पाकिस्‍तान के दुस्‍साहस की निंदा की गई और लापता हुए भारतीय विमान की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह, यू पी ए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रबाबू नायडू, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार सहित कई नेताओं ने बैठक में हिस्‍सा लिया।