
रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ विधानसभा के कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार है।
विधानसभा का कल 14 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल पांच बैठके होंगी।
इस सत्र में पहले अऩुपूरक बजट की मंजूरी समेत कई वित्तीय एवं विधाई कार्यों के सम्पादित होने की संभावना है।