Thursday , September 18 2025

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश – शाह

नई दिल्ली 01 मार्च।भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश दिया है।

श्री शाह ने आज यहां कहा कि सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने वाले हवाई हमलों के बाद जान गए हैं कि भारतीय पक्ष से जवाब आएगा। श्री शाह ने कहा कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री को पुलवामा के आतंकी हमले की आलोचना करनी चाहिए  थी। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्‍तान को तय करना है कि संबंध किस दिशा में जाएंगे।

उन्होने कहा कि..पूरी दुनिया में पाकिस्‍तान अलग-थलग पड़ा है।भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है और कम से कम समय में हमारे अभिनंदन को वापस ला निकाला। अगर ऐसी स्थिति हम पैदा कर सकते हैं तो मैं मानता हूं कि ये हमारी डिप्‍लोमैसी की विजय है..।