Tuesday , March 28 2023
Home / MainSlide / समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी आज से फिर शुरू

समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी आज से फिर शुरू

नई दिल्ली 03 मार्च।समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी आज फिर से पाकिस्तान के लिए रवाना होगी।

इससे पहले दोनों पड़ोसी देश अपनी-अपनी तरफ से समझौता एक्सप्रेस की सेवा फिर शुरू करने पर सहमत हुए। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के, पाकिस्तान से भारत आने के बाद समझौता एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की गई।भारत ने बृहस्पतिवार को समझौता एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर  दिया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस रेलगाड़ी की सेवा आज भारत से शुरू होगी जबकि कल लाहौर से वापसी यात्रा की शुरुआत की जाएगी।