Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एक दिवसीय सीरीज की होगी कप्तान

मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एक दिवसीय सीरीज की होगी कप्तान

मुबंई 27 फरवरी।ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 मार्च से होने वाली तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए मिताली राज को फिर से कप्तान बनाया गया है।

बी. सी. सी. आई. की महिला चयन समिति ने आज 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।मिताली राज को फिर से कप्तान बनाया गया है,जबकि हरमनप्रीत कौर उप-कप्तान होंगी।

झूलन गोस्वामी चोट के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगी। यह श्रृंखला वडोदरा में खेली जाएगी।