Tuesday , July 29 2025
Home / खास ख़बर / अफसरों की सुरक्षा पर सवाल! SDM को तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला देकर दी धमकी

अफसरों की सुरक्षा पर सवाल! SDM को तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला देकर दी धमकी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है। धामपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (SDM) रीतु रानी को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए यूपी के चर्चित तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला भी दिया है।

कैसे मिली धमकी?
यह घटना 24 जुलाई को दोपहर करीब 2:50 बजे की है। एक अज्ञात शख्स ने मोबाइल नंबर 467264XXXXX से SDM रीतु रानी के सरकारी CUG नंबर 94544XXXXX पर कई धमकी भरे मैसेज और तस्वीरें भेजीं। एक मैसेज में साफ-साफ लिखा था कि ‘जान बचानी है तो पैसे भेजो।’ इतना ही नहीं, आरोपी ने बारकोड और अलग-अलग नंबर भी भेजे, ताकि फिरौती की रकम ट्रांसफर की जा सके।

SDM ने दर्ज कराई शिकायत
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SDM रीतु रानी ने तुरंत कोतवाली धामपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को धमकी भरे सभी मैसेज और बारकोड की तस्वीरें सबूत के तौर पर सौंपी हैं।

अधिकारियों में डर का माहौल
इस धमकी भरे मैसेज के बाद से ही धामपुर तहसील और आस-पास के सरकारी अधिकारियों में दहशत का माहौल है। लोगों के मन में एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि ‘जब एक वरिष्ठ अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी?’

पुलिस कर रही जांच, साइबर सेल की मदद की उम्मीद
पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि साइबर सेल और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।