Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2249 किमी सड़क की मंजूरी

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2249 किमी सड़क की मंजूरी

रायपुर 14जून।छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत 2249 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी मिली है।

ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार ने बताया कि अभिकरण ने तेज गति से काम करते हुए इनमें से लगभग 2014 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया है। यह स्वीकृत सड़कों की लंबाई का 89 फीसदी है। कार्यपूर्णता के मामले में यह देश में सर्वाधिक है।तमिलनाडू 80 प्रतिशत, केरल 72 प्रतिशत और मध्यप्रदेश 69 प्रतिशत कार्यपूर्णता के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर है।

उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत ज्यादा आवाजाही वाले सड़कों को चुना गया है। इन सड़कों पर पुल-पुलियों के साथ नौ मीटर चौड़ी गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया गया है। इनकी साढ़े पांच मीटर चौड़ाई में डामरीकरण कराया गया है। साफ-सुथरी, चिकनी और मजबूत सड़क पर आवागमन से ग्रामीण काफी खुश हैं।