
रायपुर, 04 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कड़ा झटका देते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर ही 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है।
पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के समय से 400 यूनिट पर बिजली बिल हाफ शुरू हुई थी।राज्य में 2023 दिसम्बर में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सत्ता में आई और साय सरकार ने 400 यूनिट तक के बिजली बिल आधा की दी जा रही छूट को जारी रखा।राज्य में सभी चुनाव समाप्त होने के बाद सरकार ने अचानक इस छूट को 400 यूनिट से घटाकर महज 100 यूनिट कर दिया।
राज्य सरकार का दावा है कि वर्तमान में राज्य में लगभग 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवार हैं, जिनमें से 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है। यह लगभग 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।इस संशोधन के बावजूद, इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पूर्ववत मिलता रहेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					