
नई दिल्ली 05 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज दोपहर करीब एक बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
श्री मलिक के निधन की पुष्टि उनके आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से की गई, जिसमें लिखा गया: “पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहे।”
सत्यपाल मलिक को तब व्यापक पहचान मिली जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे और 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की ऐतिहासिक घोषणा हुई थी। उसी दिन जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया। इसके बाद, सत्यपाल मलिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल बने।
अपने लंबे राजनीतिक जीवन में मलिक ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में प्रतिनिधित्व किया। वह बिहार, गोवा, मेघालय और ओडिशा के राज्यपाल भी रहे। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे और विभिन्न बीमारियों का इलाज चल रहा था।
एक संयोग यह भी है कि ठीक छह वर्ष पहले, 5 अगस्त 2019 को ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाया गया था — एक निर्णय जिससे सत्यपाल मलिक का नाम ऐतिहासिक रूप से जुड़ा रहा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India