नई दिल्ली 04 सितम्बर।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि विभागों का बंटवारा प्रत्येक मंत्रालय और इसके मंत्रियों के कार्य निष्पादन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गहराई से समीक्षा के बाद किया गया है।
श्री जेटली ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने निश्चित रूप से प्रशासन में जवाबदेही का ऊंचा मानक रखा है।
उन्होंने अकाउंटेबिलीटी के एक नये स्टैंडर्ड सेट किये हैं और जो भी मंत्री रहेंगे और जो भी विभाग सरकार में काम कर रहे हैं उनके ऊपर उनकी नजर रहती है और इसलिए कौन अच्छा काम कहाँ कर सकता है, उन्होंने आधार बनाया है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कई नये लोगों को सरकार में लाये हैं जिन लोगों का बहुत अच्छा प्रशासनिक अनुभव था।और मुझे पूरा विश्वास है कि उनका जो टेन्योर होगा वह अपने आप में बहुत सफल होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India