Thursday , August 14 2025
Home / राजनीति / चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर किया पलटवार

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर किया पलटवार

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां सबूत दें। आयोग ने कहा कि वोट चोरी जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह करोड़ों मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों की ईमानदारी पर हमला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ जैसे आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ‘वोट चोरी’ जैसे ‘गंदे शब्दों’ का इस्तेमाल करके झूठी कहानी गढ़ने के बजाय, सबूत दिए जाने चाहिए।

चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी के पास किसी भी चुनाव में किसी व्यक्ति द्वारा वास्तव में दो बार मतदान करने का कोई सबूत है, तो उसे बिना किसी सबूत के भारत के सभी मतदाताओं को ‘चोर’ बताने के बजाय, एक लिखित हलफनामे के साथ चुनाव आयोग के साथ साझा करना चाहिए।