Tuesday , August 19 2025
Home / राजनीति / ‘नेहरू ने की थी पाकिस्तान की मदद’, सिंधु जल संधि को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

‘नेहरू ने की थी पाकिस्तान की मदद’, सिंधु जल संधि को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने नेहरू पर संसद को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान के साथ समझौता करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि नेहरू ने देश के हित को नजरअंदाज कर अपनी छवि बनाने के लिए ऐसा किया।

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने संसद या अपने मंत्रिमंडल को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू की आलोचना की।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि नेहरू ने देश के हित की कीमत पर अपनी छवि चमकाने के लिए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक जल का उपयोग पाकिस्तान को करने की अनुमति दी गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इस संधि को स्थगित कर दिया है।

‘…लेकिन ऐसा नहीं हुआ’
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उस दौर के पापों को धो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बाद में नेहरू ने अपने एक सहयोगी से कहा कि उन्हें विश्वास था कि यह समझौता पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को किया सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के साथ-साथ सभी दलों से राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति बनाने की अपील भी की।