Tuesday , August 19 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के लिए एमओयू  

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के लिए एमओयू  

रायपुर, 19 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होने कहा कि निजी संस्थाओं की सहभागिता से विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।

    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) संपन्न हुआ। इसके तहत फाउंडेशन द्वारा अम्बिकापुर में 200–300 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तथा धरमजयगढ़ में 100 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल स्थापित किया जाएगा। इन संस्थानों में 80% मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।

बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप

   फाउंडेशन द्वारा राज्य की शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली दसवीं और बारहवीं की 20,000 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रत्येक छात्रा को ट्यूशन फीस सहित अन्य शैक्षणिक व्यय के लिए वार्षिक ₹30,000 की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

शिशुगृह की संख्या होगी 2500 से अधिक

   वर्तमान में फाउंडेशन द्वारा 400 शिशुगृह (क्रेच) संचालित किए जा रहे हैं, जहां 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को दिन में तीन बार पोषणयुक्त भोजन के साथ सुरक्षित देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी वर्षों में इस संख्या को बढ़ाकर 2500 से 3000 तक पहुंचाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल बच्चों के संपूर्ण विकास और माताओं के सशक्तिकरण में सहायक होगी।

शिक्षक प्रशिक्षण और आजीविका विकास

फाउंडेशन राज्य के 9 जिलों में शिक्षकों के प्रशिक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में भी सक्रिय है। इसके अलावा, धरमजयगढ़ क्षेत्र के 42 गांवों में बागवानी, कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में कार्य कर स्थानीय लोगों की आजीविका सशक्तिकरण में योगदान दिया जा रहा है। भविष्य में इन गतिविधियों का विस्तार अन्य जिलों तक किया जाएगा।

   बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के स्टेट हेड सुनील एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग बेहार उपस्थित रहे।