Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गो सेवा के विकास की काफी संभावनाएं-अमर

छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गो सेवा के विकास की काफी संभावनाएं-अमर

रायपुर 19 जून।छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि चारों ओर से सात राज्यों से घिरे होने के कारण छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गों के विकास की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

श्री अग्रवाल ने आज यहां माना विमानतल मार्ग स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गो की संभावनाओं पर आधारित एक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि चारों ओर से सात राज्यों से घिरे होने के कारण छत्तीसगढ़ में हवाई कार्गों के विकास की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 11 टन एयर कार्गो की प्रतिदिन ढुलाई हो रही है, जबकि  50 टन प्रतिदिन की क्षमता विद्यमान है। छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहला राज्य है जिसने परिवहन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने स्वयं की लाजिस्टिक्स पार्कस पालिसी बनाई है।