
टोक्यो/रायपुर, 23 अगस्त।जापान यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश और औद्योगिक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान JETRO के प्रतिनिधियों नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में छत्तीसगढ़ की आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने जेट्रो प्रतिनिधियों को राज्य की तेजी से प्रगति करती अर्थव्यवस्था और निवेश-अनुकूल माहौल से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़, भारत के केंद्र में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र है। राज्य सरकार पारदर्शी नीतियों, सुगम प्रक्रियाओं और मजबूत औद्योगिक आधारभूत संरचना के माध्यम से वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि जेट्रो के साथ यह बातचीत राज्य और जापान के बीच आर्थिक साझेदारी को नए आयाम प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जापान में आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अनुभव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
श्री साय ने विश्वास जताया कि इस जापान यात्रा से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में ठोस परिणाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को औद्योगिक आत्मनिर्भरता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाना है।