तान्या मित्तल बिग बॉस सीजन 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। पहले दिन से ही वह किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी वह अमीरीगिरी दिखाती नजर आती हैं तो कभी घरवालों से पंगा लेते हुए। हाल ही में, तान्या ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक और बात का खुलासा किया है।
स्प्रीचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल के खिलाफ बिग बॉस के घर में सभी घरवाले खड़े हो गए हैं। खुद को बॉस बुलाने वालीं तान्या की घर में किसी न किसी से लड़ाई हो जाती है। हालांकि, लड़ाई-झगड़े के बीच कई बार वह अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज खोल देती हैं कि लोगों का ध्यान उन पर आ जाता है।
दो बार ब्रेकअप से गुजरीं तान्या मित्तल
तान्या मित्तल ने खुलासा किया कि वह दो बार में प्यार में पड़ चुकी हैं लेकिन दोनों बार ही उन्हें धोखा मिला है। दरअसल, किचन में बसीर अली तान्या से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी किसी को डेट किया तो उन्होंने रिवील किया कि वह दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। उनका दो बार ब्रेकअप हुआ है।
तान्या मित्तल को प्यार में मिला धोखा
तान्या के इस खुलासे के बाद बसीर अली ने उनसे और जानने की कोशिश की और पूछा कि आखिर उनका ब्रेकअप क्यों हुआ? इसके जवाब में इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन ने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया। मुझे बहुत धोखे मिले हैं। मेरा सबने इस्तेमाल किया अपने फायदे के लिए।” बसीर ने इतने में कहा कि अगर उनके पास 10 ऐसी कहानी होती तो वह शायद 2 में गलत होते और 8 में धोखा खा चुके होते। तान्या ने जवाब में कहा कि उनके सिर्फ दो रहे और वह गलत नहीं थीं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India