Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / पहले चरण के लिए नामांकन भरने का काम आज समाप्त

पहले चरण के लिए नामांकन भरने का काम आज समाप्त

नई दिल्ली 25 मार्च।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने का काम आज शाम समाप्‍त हो गया।

नामांकन पत्रों की जांच कल की जायेगी और 28 मार्च तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। इस चरण में 20 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल को मतदान होगा।

आन्‍ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार, तेलंगाना और उत्‍तराखंड के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पहले चरण में शामिल हैं।

दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख कल है।इस चरण में 13 राज्‍यों के 97 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 अप्रैल को मतदान होगा।