Wednesday , October 15 2025

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरी

पटना 31 मार्च।बिहार में छपरा से सूरत जा रही सूरत-ताप्‍ती गंगा एक्‍सप्रेस की 13 बोगियां आज सुबह सारण जिले के गौतम स्‍थान रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गयीं।

पूर्वोत्‍तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि दुर्घटना में कोई गम्भीर रूप से हताहत नहीं हुआ है।उन्होने बताया कि रेल दुर्घटना में 11 लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस दुर्घटना के कारण छपरा-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।लंबी दूरी की ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाई जा रही है।रेल परिचालन को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।