Thursday , September 18 2025

डेल्ही कैपिटल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से आज

मोहाली 01 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल)में आज डेल्‍ही कैपिटल्स का मुकाबला किंग्‍स इलेवन पंजाब से यहां रात आठ बजे से होगा।

आईपीएल क्रिकेट में कल रात चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्स को आठ रनसे हरा दिया। 176 रन के लक्ष्‍य के जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आठ विकेट पर167 रन बना सकी।

आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 118 रन से हराया।