
रायपुर, 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “मानव की मुस्कान सबसे कीमती है और उसे सुरक्षित रखने तथा सहेजने में दंत चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
श्री साय आज राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दंत चिकित्सा से जुड़े उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।इस दौरान प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं,फिजियोथैरेपी, नर्सिंग और मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही है,आज प्रदेश में कुल 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से मरीजों व बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। साथ ही सस्ती जेनेरिक दवाइयाँ आम जनता को राहत प्रदान कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुटखा, पान मसाला और तंबाकू के सेवन से मुँह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इस पर रोकथाम के लिए दंत चिकित्सक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाएँ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नक्सल प्रभावित और दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा रही हैं।बस्तर में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है।सुकमा के चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 12 नर्सिंग कॉलेज और 5 फिजियोथैरेपी कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।दुर्गम क्षेत्रों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट और बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।
इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. राजीव सिंह, कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन डॉ. वैभव तिवारी सहित बड़ी संख्या में देशभर से आए दंत चिकित्सक मौजूद रहे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					