मुबंई 01 अप्रैल।विजया बैंक और देना बैंक का विलय आज बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हो जाएगा।
इन दोनों बैंकों के विलय से बैंक ऑफबड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और एच.डी.एफ.सी. बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
बैंक ऑफ बडौदा के प्रमुख पीएस जयकुमार ने बताया कि यह नई इकाई एक मजबूत संगठन बनाने के लिए और विनियमिकरण की सफलता के लिए काम करेगी और सामुहिक रूपसे धारकों को हिस्सेदारी वितरित करेगी। देना बैंक सभी ग्राहकों को आरबीआई की सभी सकारात्मक कार्रवाई के तहत तुरन्त क्रैडिट सुविधा भी पहुंचायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India