Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले के भोपालपटनम में दर्ज की गई, जहां 5 सेंटीमीटर पानी बरसा। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाओं की भी आशंका है। कुछ जिलों में भारी वर्षा होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में आज आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा। दिन के दौरान कहीं-कहीं बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, तखतपुर, कोटा, सन्ना, दंतेवाड़ा, नया बाराद्वार और राजनांदगांव में 4 सेंटीमीटर, जबकि लोरमी, पेंड्रा, रतनपुर, सकरी, पंडरिया, मोहला, नवागढ़ और पत्थलगांव सहित कई स्थानों पर 2 से 3 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई। वहीं कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं।