Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / सारनाथ एक्सप्रेस इलाहाबाद से वाराणसी के बीच चलेगी परिवर्तित मार्ग से

सारनाथ एक्सप्रेस इलाहाबाद से वाराणसी के बीच चलेगी परिवर्तित मार्ग से

बिलासपुर 02 अप्रैल। उतर मध्य रेलवे इलाहाबाद रेल मंडल में अपग्रडेशन का कार्य चलने के कारण दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस इलाहाबाद से वाराणसी के बीच 13 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार 03 से 15 अप्रैल तक उतर मध्य रेलवे इलाहाबाद रेल मंडल में अपग्रडेशन का कार्य किया जायेगा। इसके कारण दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इलाहबाद-इलाहबाद सिटी-माधोसिंह-मंडुवाडीह होकर चलेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस इलाहाबाद-जंघई जंक्शन होकर वाराणसी जाने की बजाय परिवर्तित मार्ग इलाहबाद-इलाहबाद सिटी-माधोसिंह-मंडुवाडीह होकर चलेगी।