Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / मोदी कल रायगढ़ में करेंगे जनसभा सम्बोधित

मोदी कल रायगढ़ में करेंगे जनसभा सम्बोधित

रायपुर 07 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल रायगढ़ में एक जनसभा सम्बोधित कर राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे।

श्री मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेगे और तुरंत ही हेलीकाप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे।श्री मोदी वहां पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।श्री मोदी 11.30 से लगभग आधे घंटे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।इसके बाद वह रायपुर विमानतल के लिए रवाना हो जायेंगे।

श्री मोदी रायपुर विमानतल पहुंचकर यहां से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के लिए रवाना हो जायेंगे।