रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन गणतंत्र दिवस के मौके पर कल यहां पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्य के 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
भारत शासन के गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किए जाने की घोषणा की गई है। इनमें दस अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक और ग्यारह अधिकारी-कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस वीरता पदक से सम्मानित अधिकारियों में श्री कन्हैय्या लाल धु्रव, पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री चाणक्य नाग, निरीक्षक उसूर (जिला-बीजापुर), श्री मनोज सिंह, उप निरीक्षक बीजापुर, श्री लक्ष्मण केवंट, निरीक्षक गातापार जिला-राजनांदगांव, स्वर्गीय श्री रोहित कुमार सोरी, प्रधान आरक्षक, एसटीएफ बघेरा जिला दुर्ग, स्वर्गीय श्री मनोज कुमार बघेल, प्रधान आरक्षक, एसटीएफ बघेरा दुर्ग, स्वर्गीय श्री राजमन नेताम, आरक्षक, एसटीएफ बघेरा दुर्ग, श्री किरण कुमार देशमुख, आरक्षक, एसटीएफ बघेरा दुर्ग, स्वर्गीय श्री मोहन सिंह उईके, आरक्षक, एसटीएफ बघेरा दुर्ग और स्वर्गीय श्री राजकुमार मरकाम, आरक्षक, एसटीएफ बघेरा दुर्ग शामिल हैं।
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक हेतु चयनित अधिकारी-कर्मचारियों में श्री शंकरलाल बघेल, सेनानी नौंवी वाहिनी छसबल दंतेवाड़ा, श्री अजय कुमार लकड़ा, निरीक्षक रायपुर, श्री ईश्वर प्रसाद मिश्रा, प्लाटून कमाण्डर सकरी बिलासपुर, श्री फागूराम लहरे, सहायक उप निरीक्षक दंतेवाड़ा, श्री प्रदीप कुमार कश्यप, एपीसी दसवीं वाहिनी सरगुजा, श्री एम. तिर्की, एपपीसी बारहवीं वाहिनी रामानुजगंज, श्री राधेलाल कोर्राम, प्रधान आरक्षक बस्तर, श्री विजय कुमार चौबे, प्रधान आरक्षक, व्हीआईपी सुरक्षा माना रायपुर, श्री सत्यनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक दुर्ग, श्री रामअवतार सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक, धमतरी और श्री शेषनारायण देवांगन, प्रधान आरक्षक, राजनांदगांव शामिल हैं।