आज प्राइमरी मार्केट के दो बड़े आईपीओ आनंद राठी या सोलर वर्ल्ड की लिस्टिंग हुई है। अच्छी बात ये रही कि दोनों कि पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है। आइए जानते हैं कि किसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया और अभी इसका शेयर प्राइस क्या चल रहा है?
किसने दिया ज्यादा रिटर्न?
कंपनी कितने पर हुआ लिस्ट
सोलर वर्ल्ड एनर्जी 388.50 रुपये (10.68%)
आनंद राठी 432 रुपये (4.35%)
ऊपर दी गई टेबल से समझ सकते हैं कि आनंद राठी से ज्यादा सोलर वर्ल्ड एनर्जी की लिस्टिंग से मुनाफा हुआ है। सोलर वर्ल्ड एनर्जी की लिस्टिंग 388.50 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इससे निवेशकों को 37.50 रुपये प्रति शेयर का लाभ मिला है। इसका इश्यू प्राइस 351 रुपये प्रति शेयर का था।
वहीं अगर आनंद राठी की बात करें तो इसकी लिस्टिंग 432 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। हालांकि इससे महज 4.35 फीसदी का मुनाफा हुआ है। ये 18 रुपये प्रति शेयर के मुनाफे पर लिस्ट हुआ है।
कुल मुनाफा कितना हुआ?
आनंद राठी- इसका लॉट साइज 36 शेयर्स का है। इस हिसाब से निवेशकों को इसमें 14,904 रुपये लगाने पड़े।
ऐसे ही सोलर वर्ल्ड एनर्जी का लॉट साइज 42 शेयर्स का है। इसका अर्थ है कि इसे खरीदने के लिए 14,742 रुपये निवेश करने पड़े।
सोलर वर्ल्ड एनर्जी आईपीओ बेसिक डिटेल
प्राइस बैंड- 333 रुपये से 351 रुपये
लॉट साइज- 42 इक्विटी शेयर्स
इस आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशकों को 14,742 रुपये खर्च करने होंगे। इस आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयर्स का है। इसका प्राइस बैंड 333 रुपये से 351 रुपये दर्ज किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 351 रुपये का होगा। 52 रुपये जीएमपी के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 403 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।
आनंद राठी आईपीओ बेसिक डिटेल्स
प्राइस बैंड- 393 रुपये से 414 रुपये
लॉट साइज- 36 शेयर्स
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये है। इसका लॉट साइज 36 शेयर्स का है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 14,904 रुपये खर्च करने होंगे। 45 रुपये जीएमपी के हिसाब से इस आईपीओ का लिस्टिंग प्राइस 459 रुपये का हो सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India