Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / श्रीलंका सरकार की ईंधन का कोटा बढ़ाने की घोषणा

श्रीलंका सरकार की ईंधन का कोटा बढ़ाने की घोषणा

कोलम्बो 28 मई।श्रीलंका में अगले मंगलवार से राष्‍ट्रीय ईंधन प्रणाली के तहत ईंधन का कोटा बढा दिया जाएगा।

   विद्युत और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने एक ट्वीट में कहा कि अब पंजीकृत तिपहिया टैक्‍सी के लिए 22 लीटर साप्‍ताहिक ईंधन मिलेगा और अन्‍य तिपहिया तथा मोटर बाइक के लिए प्रति सप्‍ताह 14 लीटर ईंधन प्राप्‍त होगा।

   ईंधन का बढा हुआ कोटा मंगलवार की मध्‍य रात्रि से लागू होगा, जिससे सुगम परिचालन और विभिन्‍न परिवहन वाहनों के लिए बेहतर ईंधन पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी।