छत्तीसगढ़: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला बालोद ने बुधवार को भारत रत्न, मिसाइल मैन और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। वार्ड क्रमांक 08 में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शरद ठाकुर ने कहा कि डॉ. कलाम ने विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने भारत को मिसाइल और परमाणु क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया और “जनता के राष्ट्रपति” के रूप में अमिट पहचान बनाई।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ने कहा कि डॉ. कलाम ने युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3, पोखरण-II परमाणु परीक्षण और टेक्नोलॉजी विज़न 2020 से उन्होंने भारत को वैज्ञानिक शक्ति प्रदान की। वहीं, पूर्व मंत्री राजीव रिंकू शर्मा ने डॉ. कलाम को सादगी, सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद प्रत्याशी रुखसाना बेगम, फिरोज कुरैशी, अजहरुद्दीन कुरैशी, असरार अहमद, नासिर खान, राजिक खान, रियाज खान, शाहना बेगम, फरीदा बेगम, जहाना बानो सहित भाजपा और अल्पसंख्यक मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India