राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज से लेकर “हर घर नल का जल” योजना तक, हर काम में घूसखोरी व्याप्त है। राशन में भी गड़बड़ी की शिकायतें हैं, लोगों को 5 किलो की जगह सिर्फ 3 किलो राशन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता परेशान है।
तेजस्वी यादव ने जनता से एक मौका देने की अपील करते हुए कहा, “हम ऐसी सरकार बनाएंगे कि किसी बिहारी भाई को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा।” राजद नेता अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी रविरंजन कुमार (छोटू मुखिया) के समर्थन में यह सभा कर रहे थे।
तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराध पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के अस्पतालों में बड़ी बीमारी का इलाज संभव नहीं है, मरीजों को केवल रेफर कर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और बिक्री बिहार में चाहेंगे, यह अब नहीं चलेगा।” सभा में उन्होंने कई वादे भी किए। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। पेंशन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उनकी योजना की नकल की है। यह सरकार 20 साल से 400 रुपये पेंशन दे रही थी। जब हमने इसे 1500 रुपये करने की बात कही, तब जाकर यह सरकार 1100 रुपये बढ़ाने की बात कर रही है। अंत में तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि वे रविरंजन कुमार को लालटेन निशान पर वोट देकर विजयी बनाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India