Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को ईडी को किया गिरफ्तार

कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को ईडी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 03 सितम्बर।प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आज यहां कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा के विधायक शिवकुमार पूछताछ के लिए चौथी बार मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे।अधिकारियों के अनुसार शिवकुमार को कल यहां अदालत में पेश करेगी और उनकी हिरासत की मांग करेगी।

गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, मुझे गिरफ्तार करने के अपने मिशन में सफल होने के लिए मैं अपने भाजपा मित्रों को बधाई देता हूं।