रायपुर 10 मई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी कक्षा दसवीं, बारहवीं तथा व्यावसायिक परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
श्री बघेल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2019 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2019 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस बात के लिए भी शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम पिछलेे वर्ष की तुलना में बेहतर आया है। इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष से एक प्रतिशत अधिक है। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 78.43 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.74 प्रतिशत अधिक है।