रायपुर 24 नवम्बर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने राजधानी के कटोरा तलाब में आज से अपने नये सुसज्जित प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया।
जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यालय में प्रवेश किया।सभी समाज के गुरुओं द्वारा पूजा संपन्न करवाई गई। श्री जोगी लिफ्ट के द्वारा प्रथम तल पर अपने प्रदेश कार्यालय स्थित अपने कक्ष में पहुंचे एवं कक्ष में स्थित छत्तीसगढ़ी महतारी व अन्य देवी देवताओं से आशीर्वाद लेकर अपने अध्यक्ष कक्ष से कार्य आरंभ किया।
इस दौरान से श्री जोगी ने कहा कि आज से इस कार्यालय में कार्य आरंभ किया जा रहा है।हमारा कार्य ही है कि हम प्रदेश के ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों के दुख दर्द को समझ कर उसके निदान के लिये डॉक्टर रमन सिंह की सरकार पर दबाव बनाएं।प्रदेश सरकार इन 14 वर्षों में अहंकारी हो चुकी है, इतिहास गवाह है कि प्रत्येक अहंकार का अंत होता है।पिछले 14 वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोग वनवास भोग रहे हैं, जहां लोगों की मर्जी के स्थान पर एक लोकतांत्रिक सरकार के दबाव में चलना पड़ रहा है।
श्री जोगी ने इस मौके पर सभी विभागों के प्रदेश अध्यक्ष को उनके -उनके कक्ष की चाबी सौंपी एवं उन्हें तत्काल अपने अपने कार्यालय में संगठन के विस्तार जन समस्याओं के निवारण हेतु पहल सहित तत्काल इस कार्यालय से कार्यकारणी चलाने का निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी मंत्री अब्दुल हमीद हयात , पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन , प्रदेश प्रवक्ता सुबत डे , नितिन भंसाली, प्रदेश महामंत्री योगेश तिवारी युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी , शहर अध्यक्ष अमर गिदवानी ,संजीव अग्रवाल , आसिफ मेमन , सीमा कौशिक, प्रमोद झा, प्रीतम खनुजा, जयदीप चक्रवर्ती, महेंद्र सेन , ब्रज मोहन सिंह,सन्नी होरा, विक्रम नेताम , बंटी पवार, वहिद खान , पप्पू निसार , हाजी जमील , प्रशांत सोनी सहित अनेक विभाग अध्यक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India