रायपुर 12 मई।राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिलाओं एवं बुजुर्ग को शिकार बनाकर उनके हाथों से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 नग मोबाइल व एक जोड़ी चांदी का पायल जब्त किया है।पकड़े गए आरोपियों में पंकज कौशल (19) निवासी फाफाडीह भाटापारा व राहुल द्विवेदी (23) निवासी रामानुजनगर है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 नग मोबाइल और एक जोड़ी चांदी का पायल जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी दोपहिया वाहन में घुमकर शहर के आऊटर थाना क्षेत्रों में महिलाएं व बुजुर्ग को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India