
दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DySP) तोमेश वर्मा पर दिनदहाड़े बाजार क्षेत्र में चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में डिप्टी एसपी वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा किसी न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। न्यायालय से लौटते समय बाजार क्षेत्र में अचानक एक युवक और एक युवती ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दोनों आरोपियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा और दोनों आरोपी पूर्व में एक ही न्यायालयीन प्रकरण से जुड़े रहे हैं, जो जिला दुर्ग में विचाराधीन था। उक्त प्रकरण में सितंबर 2025 में आरोपियों को दोषमुक्त किया गया था। पुलिस का मानना है कि इसी मामले को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।
फिलहाल दंतेवाड़ा पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि हमला पूर्व नियोजित था या अचानक अंजाम दिया गया। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India