Thursday , January 1 2026

15 अगस्त 27 को दौड़ सकती है भारत की पहली बुलेट ट्रेन, मुंबई–अहमदाबाद कॉरिडोर पर चरणबद्ध शुरुआत

नई दिल्ली 01 जनवरी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन के परिचालन की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके 15 अगस्त 27 तक शुरू होने की पूरी संभावना है। यह बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी, जिसे देश की आधुनिक और भविष्यवादी रेल परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

   रेल मंत्री ने आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन खोला जाएगा। इसके बाद वापी से सूरत, फिर वापी से अहमदाबाद और आगे चलकर ठाणे से अहमदाबाद सेक्शन को चालू किया जाएगा। अंतिम चरण में मुंबई से अहमदाबाद तक पूरा कॉरिडोर परिचालन में आ जाएगा।

   उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में इस्तेमाल की जा रही तीन अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकों का डिजाइन कार्य पूरा हो चुका है। इनमें

  • सस्पेंशन वाली बोगी की उन्नत तकनीक,
  • कम्प्रेशन (दबाव नियंत्रण) तकनीक, और
  • व्हीकल कंट्रोल सिस्टम तकनीक शामिल हैं।

  ये तीनों तकनीकें बुलेट ट्रेन की तेज़ रफ्तार, सुरक्षा, स्थिरता और यात्रियों के आराम के लिहाज से अत्यंत अहम मानी जाती हैं।

   श्री वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि भारत के रेलवे आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भर भारत और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके शुरू होने से न केवल यात्रा का समय काफी कम होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

  गौरतलब है कि मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना है, जिसे जापान के सहयोग से विकसित किया जा रहा है और जिस पर ट्रेनें अत्याधुनिक शिंकानसेन तकनीक के आधार पर चलेंगी।