Friday , January 16 2026

बस्तर अंचल अब तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर -साय

कांकेर, 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बस्तर अंचल अब तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और इसके बाद बस्तर में समग्र विकास स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

  श्री साय आज कांकेर जिले के पखांजूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने 284 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने परलकोट क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

   मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि नए शिक्षा सत्र से बंग समाज के 135 ग्रामों की प्राथमिक शालाओं में बांग्ला भाषा में शिक्षा प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही संबलपुर से दुर्गूकोंदल होते हुए पखांजूर तक सड़क निर्माण, पखांजूर मंडी गेट से अंजाड़ी नाला तक गौरवपथ, मछली मार्केट से नर-नारायण सेवा आश्रम तक सीसी सड़क, शासकीय कन्या शाला मैदान में बाउंड्रीवॉल निर्माण, पखांजूर में फायर ब्रिगेड सेवा प्रारंभ करने तथा सिविल अस्पताल में धनवंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की स्थापना की भी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता, पारदर्शिता और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप राज्य सरकार ने अल्प अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी, जिनमें से अब तक 8 लाख हितग्राहियों ने गृह प्रवेश कर लिया है।

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नियद नेल्लानार, धरती आबा अभियान और पीएम जनमन जैसी योजनाओं से विकास को नई गति मिली है। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है तथा किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है।

कार्यक्रम को कांकेर सांसद भोजराज नाग एवं अंतागढ़ विधायक विक्रमदेव उसेण्डी ने भी संबोधित किया।