Thursday , January 15 2026

अमरीका में सरकारी भवन में हुई गोलाबारी में 11 की मौत

वाशिंगटन 01 जून।अमरीका के वर्जीनिया प्रांत में एक सरकारी भवन में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और छह अन्‍य घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी वर्जीनिया बीच म्‍यूनिसिपल सेंटर में हुई।संदेह है कि यह गोलीबारी इसी केन्‍द्र के एक सहकर्मी ने की है।

खबरों के मुताबिक गोलीबारी करने वाले व्‍यक्ति की भी मौत हो गई है, हालांकि उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।