Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / अमरीका में सरकारी भवन में हुई गोलाबारी में 11 की मौत

अमरीका में सरकारी भवन में हुई गोलाबारी में 11 की मौत

वाशिंगटन 01 जून।अमरीका के वर्जीनिया प्रांत में एक सरकारी भवन में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और छह अन्‍य घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी वर्जीनिया बीच म्‍यूनिसिपल सेंटर में हुई।संदेह है कि यह गोलीबारी इसी केन्‍द्र के एक सहकर्मी ने की है।

खबरों के मुताबिक गोलीबारी करने वाले व्‍यक्ति की भी मौत हो गई है, हालांकि उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।